बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोबिल हनुमान पैक्स का वार्षिक आमसभा का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस दौरान प्रबंध कार्यकारिणी ने कई प्रस्ताव लिये. वही प्रस्ताव की महत्ता को गंभीरता से लेते उस पर आम सहमति लेकर पैक्स अध्यक्ष मोहन साह ने उसके क्रियान्वयन कराये जाने का भरोसा दिया. आमसभा की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष मोहन साह ने की. आमसभा के दौरान विंदेश्वरी सिंह सहित दर्जनों लाभार्थियों ने पैक्स में जनवितरण प्रणाली की दुकान संचालन कराये जाने की मांग उठायी. सर्वसम्मति से बनी सहमति पर पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही संबंधित पदाधिकारी से वार्ता कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर जन वितरण की दुकान पैक्स में शुरू करायी जाएगी. वही आमसभा में किसानों के बीच केसीसी ऋण वितरण करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ. आमसभा के अध्यक्ष मोहन साह ने बताया कि वार्षिक आम सभा में प्रबंधकारिणी द्वारा प्रस्तुत किए गए पूरे वर्ष के क्रियाकलापों के वार्षिक प्रतिवेदन पर विचारण किया गया. वहीं सूचना पंजी की छाया प्रति एवं राज्य सरकार को दिये गये लाभांश के ट्रेजरी चालान की प्रति सहायक निबंधक कार्यालय खगड़िया को उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष मोहन साह को नामित एवं अधिकृत किया गया. मौके पर पंसस प्रतिनिधि मनोज रजक, पूर्व पंसस जुगेश कुमार, भूतपूर्व सरपंच विन्दश्वरी साह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सोमन साह, सेवानिवृत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अर्जुन रजक, सेवा निवृत शिक्षक चितरंजन प्रसाद, हरिश्चन्द्र गुप्ता, बिपिन सिंह, अमरजीत कुमार भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है