खगड़िया. बदलो सरकार बदलो बिहार का संदेश लेकर भाकपा माले ने बेलदौर प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. महेशखूंट चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. माले नेता व अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला में भी बदलो सरकार बदलो बिहार के संदेश को लेक जनसंपर्क अभियान चलाया गया. कहा कि आज पूरा बिहार अराजकता के दौर से गुजर रहा है. कहा कि जानकी चक गांव के किसान बाबूराम की हत्या कर दी गई. लेकिन मुख्य हत्यारा अभी तक पकड़ से बाहर है. उन्होंने आरक्षी अधीक्षक से मांग किया कि उच्च स्तरीय जांच करवाएं. उपेंद्र सहनी, कस्तूरी निषाद, रंजीत कुमार आदि ने कहा कि बिहार में यूपी की तरह बुलडोजर राज कायम है. गरीबों के घर उजड़े जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है