गोगरी. अनुमंडल सहित जिले के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का त्रैमासिक आकलन आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया है. एससीइआरटी ने स्पष्ट किया है कि यह आकलन विद्यालय स्तर पर वर्ग कक्ष में संबंधित विषय की घंटी के दौरान ही संपन्न कराया जाएगा. अन्य विषयों की पढ़ाई सामान्य रूप से जारी रहेगी. परिषद के अनुसार विद्यालयों को प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. मूल्यांकन का कार्य प्रत्येक विद्यालय अपने स्तर पर सुनिश्चित करेगा. बच्चों को यदि प्रश्न समझने में कठिनाई हो तो शिक्षक उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. इस शैक्षणिक सत्र से पहली बार त्रैमासिक आकलन की व्यवस्था लागू की गयी है. पूर्व में केवल मासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं. गोगरी प्रखंड के 209 प्रारंभिक विद्यालयों के हजारों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. विभाग ने शुरू की तैयारी प्रथम त्रैमासिक आकलन को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा प्रत्येक दिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पर अपलोड कर दिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है