22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉनसून ने दी दस्तक, बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

मॉनसून ने दी दस्तक, बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में मॉनसून का आगमन हो चुका है. क्षेत्र में 17 जून से मॉनसून का प्रवेश माना जा रहा है. गुरुवार की अहले सुबह से क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. गुरुवार को दिन रात बारिश होने के साथ शुक्रवार को भी बारिश सुबह से ही होती रही. बारिश होने से एक ओर जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली. बीते कई दिनों से क्षेत्र में उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. जून के दूसरे सप्ताह में तापमान भी 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था, लेकिन शुक्रवार को बारिश से लोगों ने राहत महसूस किया. बारिश होने से लोगों को राहत मिली है. उच्चतम तापमान में कमी दर्ज की गयी. अनुमंडल क्षेत्र का उच्चतम तापमान मॉनसून गिरने से पूर्व 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन मॉनसून के प्रवेश के साथ धीरे-धीरे उच्चतम तापमान में कमी दर्ज होने लगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. देर से ही सही मॉनसून पहुंचने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी दिखी. किसान अब खेतीबारी की तैयारी में जुट गये हैं. धान की खेती करने वाले किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. अब वे धान का बिचड़ा खेतों में डालने की तैयारी कर रहे हैं. बारिश शुरू होते ही दियारा क्षेत्र के कई किसानों ने खेत की ओर कदम बढ़ा लिया है. जिला सहित अनुमंडल क्षेत्र में मॉनसून का प्रवेश हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel