खगड़िया. राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने पार्टी का सदस्यता रथ चला गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया. सदस्यता रथ अलौली, खगड़िया, परबत्ता व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में घूम कर सदस्य बनाया. डबल इंजन सरकार के कारनामे को जनता के सामने उजागर किया. सहनी ने कहा कि बिहार सरकार जनता का दोहन और शोषण करने का काम कर रही है. इसलिए आने वाले विधानसभा 2025 में सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि राजपा की सरकार बनती है तो पूरे बिहार में विकास करेंगे. बिहार प्रदेश अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह ने कहा है कि पार्टी कि सरकार बनती है, तो उपेंद्र सहनी को मुख्यमंत्री व विभिन्न वर्गों से चार उप मुख्यमंत्री बनायेंगे, जिसमें मो निजामुद्दीन शाह, लालू प्रसाद यादव, ममता कुमारी सिंह, जय मंगल राम को बनाया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार सिंह, अजय कुमार मंडल, प्रेम सहनी, माधव मुखिया, खुशबू श्रीवास्तव, संतोष मालाकार, मिथुन कुमार सिंह निषाद, पृथ्वी सदा, मोतीलाल शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानिकचंद सहनी, श्रवण पासवान व रोहित तिवारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है