बेलदौर. राजू हत्याकांड के आरोपित को पुलिस ने कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के महद्दीपुर बासा के राजू कुमार उर्फ राजेश की गोली मारकर बीते 12 जुलाई की रात्रि में हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त कुर्बन गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र साजन कुमार को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में इससे पूर्व कुर्बन गांव के साहेब सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका. विदित हो कि मृतक राजू कुमार उर्फ राजेश टेंट में काम करता था और टेंट में मजदूरी करने कुर्बन गया हुआ था. इसी दौरान बदमाशों ने बहियार में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. उक्त मामले में अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया राजू कुमार उर्फ राजेश हत्याकांड मामले में अप्राथमिकी आरोपित को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है