चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर गांव में गुरुवार से कलश शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय रामधुनी महायज्ञ शुरू हो गया. यज्ञ को लेकर नीरपुर गांव और आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया. कलश शोभायात्रा में 301 कन्याओं ने भाग लिया. धुतौली दुर्गा मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया. धुतौली के अलावा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के पूरे नीरपुर गांव का भ्रमण कराया गया. आयोजकों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से 48 घंटे का रामधुनी यज्ञ हो रहा है. जिसमें पांच मंडली भाग ले रहे हैं. मौके पर मुखिया प्रिंस कुमार, सरपंच रविंद्र सिंह, पंसस रामप्रीत कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष रघुनंदन सिंह, सचिव शंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, टुनटुन गुप्ता, शिव नंदन गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है