26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैडमिंटन टूर्नामेंट: रणवीर व वैष्णवी बने एकल चैंपियन, रणवीर व पराग ने जीता डबल्स खिताब

चार दिवसीय प्रतियोगिता में राज्यभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

हंड्रेड द्वितीय बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 संपन्न खगड़िया. जिला बैडमिंटन संघ द्वारा इंडोर स्टेडियम में आयोजित हंड्रेड द्वितीय बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में सोमवार को रणवीर व वैष्णवी एकल चैंपियन बने. जबकि रणवीर व पराग ने डबल्स का खिताब अपने नाम किया. चार दिवसीय प्रतियोगिता में राज्यभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबले में अंडर-19 बालक एकल वर्ग में पटना के रणवीर सिंह ने मुंगेर के पराग सिंह को 21-11, 21-18 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में कटिहार की टॉप सीड खिलाड़ी वैष्णवी ने कटिहार की ही सौम्या भारती को 11-21, 22-20, 21-14 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. अंडर-19 डबल्स वर्ग में पटना के रणवीर सिंह और मुंगेर के पराग सिंह की जोड़ी ने समस्तीपुर के रिशव राज और पटना के सक्षम वत्स की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-17, 21-19 से मात देकर खिताब अपने नाम किया. पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल, जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. एच प्रसाद, कटिहार जिला बैडमिंटन संघ के सचिव आकाश झा ने विजेताओं को पुरस्कार दिया. मंच संचालन बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष एवं बिहार हाटकेश फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. प्रेम कुमार द्वारा किया गया. सचिव डॉ. एच प्रसाद ने टूर्नामेंट की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन जिले के लिए गर्व की बात है. सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी फरवरी 2026 में बिहार वेटरन टूर्नामेंट के आयोजन का प्रस्ताव भी रखा गया है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष संजीव प्रकाश, डॉ. सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, संयुक्त सचिव अमन सिंहा, रणधीर सिंह, सदस्य प्रेम कुमार, डॉ. नागमणि, सदानंद प्रसाद, जैनेंद्र नाहर, डॉ. राजीव रंजन, संतोष, रवि, मुकेश, रणवीर सिंह, शोभा, मिलन रानी, आईएम के सचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार, आईडीए के सचिव डॉ. देवव्रत, सर्जन डॉ. पवन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel