चौथम. प्रखंड क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को बीडीओ मो मिनहाज अहमद ने सेविकाओं के साथ बैठक की. इस दौरान सेविकाओं को गणना फॉर्म भरवाने की जानकारी दी गयी. वहीं सेविकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र के बीएलओ से 50-50 फॉर्म भरवाकर पुनः बीएलओ को सुपुर्द करने का निर्देश दिया. इस कार्यक्रम को लेकर सेविकाओं को प्रशिक्षित भी किया गया. तथा अपने अपने क्षेत्र में बीएलओ को सहयोग करने के निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि सेविकाओं को इस कार्य में भाग लेने से पुनरीक्षण का कार्य जल्द संभव हो सकेगा. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 175 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने भाग लिया. मौके पर आइसीडीएस के एलएस रेखा कुमारी, प्रेमलता कुमारी, सीमा कुमारी, आभा प्रकाश, डाटा एंट्री सहायक निशि कुमारी, कार्यपालक राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है