22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी ड्रैगन फ्रूट की खेती परबत्ता में सेवानिवृत सूबेदार ने की शुरू, सुरक्षा के लिए लगाया कैमरा

सुरक्षा के दृष्टिकोण से खेतों में लगाया गया सीसीटीवी

– विदेशी ड्रैगन फ्रूट की खेती कर चर्चा में आये सेना से रिटायर्ड सूबेदार

– सुरक्षा के दृष्टिकोण से खेतों में लगाया गया सीसीटीवी परबत्ता. प्रखंड के कबेला पंचायत में अब विदेशी फ्रूट्स ड्रैगन की खेती होने लगी है. यह फल लोगों के लिए नयी है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिला ही नहीं बिहार में भी ड्रैगन फ्रूट्स की खेती कम ही किसान कर रहे हैं. ड्रैगन फूड्स के पौधे में फल एक साल में तैयार होता है. ड्रैगन फ्रूट्स का एक बार पौधा लगाने से 20 से 25 साल तक फल देता है. ड्रैगन फ्रूट्स फुट के पौधे में फ्लावर वड लगने के 45 दिनों में फल का रूप धारण कर लेता है. यह औषधीय फल के अलावे में किसानों के लिए अच्छी कमाई का जरीया है. डुमरिया खुर्द गांव निवासी थलसेना से सेवानिवृत्त सूबेदार सह किसान निलेश कुमार ने बताया कि बीते जनवरी 2023 में थल सेना के सूबेदार पद से सेवानिवृत्ति हुए हैं. घर में बैठे बैठे मन नहीं लग रहा था. टीवी देखने के दौरान कपिल शर्मा का कॉमेडियन शो में टेबल पर अन्य फल के साथ ड्रैगन फूड्स रखा हुआ था. ड्रैगन फूड्स सबसे अलग और सुंदर दिख रहा था. जिसके बारे में जानकारी प्राप्त किया तो खेती करने की जिज्ञासा जाग गया.

यूट्यूब पर देखकर ड्रैगन फ्रूड्स खेती करने का आया आइडिया

किसान ने बताया कि ड्रैगन फ्रूड्स की खेती करने की पूरी इच्छा जाग गया. इसके बारे में यूट्यूब पर जानकारी इकट्ठा प्राप्त करना शुरू किया. उन्होंने बताया कि खगड़िया की मिट्टी पर ड्रैगन फ्रूड्स की खेती होने की जानकारी प्राप्त किया. जिसके बाद वर्ष 2024 के मार्च माह में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से 900 पौधा खरीदकर खेत में लगाया. हर खंभा पर चार पौधा लगाया. इस तरह 224 खंभा है. बताया कि ड्रैगन फूड्स का पौधा खुद खड़ा नहीं होता है, उसे सहारा देने की आवश्यकता होती है. ड्रैगन फ्रूट्स की खेती करने में साढे तीन लाख रुपये से अधिक खर्च अभी तक हो चुका है. इस वर्ष प्रथम बार फल बाजारों में भेजने की तैयारी है.

ड्रैगन फ्रूड्स एक बार लगाने से 25 साल तक देता है फल

किसान निलेश कुमार ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट्स की पौधा को यदि सही समय पर ऑर्गेनिक विधि से सुरक्षा प्रदान किया जाए तो एक बार पौधा लगाने से 20 से 25 साल तक फल देता रहेगा. जून से नवंबर माह के बीच फलों में अत्यधिक ग्रोथ होता है. बाजार में ड्रैगन फूड्स 150 से 200 प्रति किलो बिकता है. ड्रैगन फ्रूट्स के पौधे को फंगस के अलावे अत्यधिक ठंड एवं गर्मी से ड्रैगन फ्रूट्स को बचाना अत्यंत आवश्यक है. यह खेती ऑर्गेनिक विधि से ही किया जाता है. कोई भी किसान ड्रैगन फूड्स की खेती करना चाहते हैं तो उन्हें मदद करेंगे. ड्रैगन फ्रूट्स की बागबानी हमारे जीवन में एक नई उर्जा प्रदान कर रही है.

ड्रैगन फ्रूड्स स्वास्थ्य के लिए है लाभदायक, सुरक्षा की दृष्टि से खेत में लगाया सीसीटीवी

बताया कि ड्रैगन फल का स्वाद हल्का मीठा होता है. इसे अक्सर कीवी और नाशपाती के मिश्रण के रूप में वर्णित किया जाता है. निलेश कुमार द्वारा ड्रैगन फ्रूड्स की खेती इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से खेतों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं. बताया कि यह फल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. ड्रैगन फल में विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर से भरपूर होता है. इसके संभावित स्वास्थ्य लाभों में इम्यूनिटी बढ़ाना, पाचन में सुधार करना, हृदय स्वास्थ्य में सुधार करना, ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है. ड्रैगन फल को ताजा खाया जा सकता है, जूस, जैम, या आइसक्रिम में इस्तेमाल किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel