गोगरी. कालाजार बीमारी में कमी लाने के लिए अनुमंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारी व कर्मी कार्य कर रहे हैं. बुधवार को डब्लूएचओ जोनल कोडिनेटर ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश के साथ कालाजार से संबंधित डोजियर रिपोर्ट, कालाजार सूची और पंजी का अवलोकन कर गहन जांच किया. इस टीम में डब्लूएचओ के जोनल कॉर्डिनेटर, कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवण कुमार, भीबीडीएस ओमप्रकाश यादव, बीएचएम रूपक कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद थे. मालूम हो कि रिपोर्ट के अनुसार सदर प्रखंड और गोगरी में कालाजार बीमारी के मामलों में काफी कमी आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है