चौथम. इन दिनों मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. मंगलवार को बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की, जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने बताया कि चौथम प्रखंड में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के तौर पर उन्हें (बीडीओ) और सीओ रवि राज, बीपीआरओ प्रमथ मयंक, बीसीओ प्रवीण कुमार व बीएओ सरयुग रवि दास को बनाया गया है. इसके अलावा 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है, जिसमें प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, जेई व तकनीकी सहायक शामिल है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में बूथों की संख्या 110 है. वहीं 110 बीएलओ भी है. बीडीओ ने बताया कि अभी फाॅर्म वितरण पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि बीएलओ के द्वारा मतदाताओं के बीच फॉर्म का वितरण किया जा रहा है. फिर फॉर्म भराकर वापस लेना है. इसका मॉनिटरिंग पर चर्चा की गयी. सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सभी बीएलओ के मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं. कहीं से कोई लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है