परबत्ता. सदर विधायक डॉ संजीव कुमार ने सोमवार को तटबंधों की सुरक्षा को लेकर किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. विधायक ने नयागांव रिंग तटबंध, मथुरापुर रिंग तटबंध, लगार, भरतखंड जी० एन० तटबंध, तेमथा करारी जमींदारी तटबंध में जल संसाधन द्वारा बाढ़ से पूर्व कराए जा रहे सुदृढ़ीकरण एवं कटाव निरोधी कार्य निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद कर्मी एवं पदाधिकारी को उचित निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान स्थानीय नागरिकों के लिए यातायात सुगम और सुरक्षित रहे इसका खास ख्याल रखा जाए. इसके साथ ही तय समय पर सभी कार्य पूरे होंगे ताकि आने वाले बाढ़ की विभीषिका से बचा जा सके. विधायक ने निरोधात्मक कार्य को लेकर संतोष जताया कहा की जल संसाधन विभाग की पूरी टीम लगी है. मौके पर विभाग के एसडीओ, इंजीनियर सहित बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, राजीव चौधरी, राहुल कुमार, मनमन बाबा, ललन मुनि, विजय चौधरी, कंकर हजारी, उमेश सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, गोपी कुमार, ब्रजेश कुमार, गौतम पोद्दार मधुकर आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है