खगड़िया. बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन दलित बस्ती राबड़ी नगर बछौता में मनाया गया. इस्लामपुर (नालंदा) राजद विधायक राकेश रोशन, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने दलित महिलाओं ने केक कटवाकर जन्मदिन मनाया. राबड़ी नगर के लोगों को राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव द्वारा दही, चूड़ा और चीनी भोजन कराया गया. दलित बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेंसिल वितरण किया गया. विधायक राकेश रोशन ने कहा कि गरीबों के मसीहा सामाजिक न्याय के नेता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप मनाया गया. राजद जिलाध्यक्ष ने दलित बस्ती, राबड़ी नगर की महिलाओं से केक कटवाकर खिलाया. पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने कहा कि जब भी देश में सामाजिक न्याय, वंचितों व दलितों के उत्थान तथा उनको आवाज देने, समानता, समरसता, धर्मनिरपेक्षता और संविधान की बात आएगी तो लालू प्रसाद यादव का उल्लेख प्रमुखता से किया जाएगा. लालू प्रसाद यादव ने बिहार के बहुजन वर्ग के लोगों के बीच बराबरी की अलख जगाया. न्याय की मशाल जलाया. मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय कुमार मांझी, राजद जिला सचिव रंजीत दास, उपमुखिया रमाकांत दास, राजद नेता मनोज पासवान, पृथ्वी तांती, पिंटू यादव, आशीष यादव, दीपक दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है