Road Accident: बड़ी खबर खगड़िया जिले से है जहां के चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर डुमरी पुल और सोनवर्षा घाट के बीच अनियंत्रित ट्रक ने दंपत्ति को रौंद दिया. जिसके कारण दंपत्ति की मौत हो गई. घटना रविवार अहले सुबह तीन बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान सोनवर्षा घाट निवासी रामोतार मुनि (51 वर्ष) एवं उनकी 41 वर्षीय पत्नी सरोजनी देवी के रूप में हुई है. घटना में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई है.
परिजनों के बीच मचा कोहराम
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर चौथम थाना की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, दंपत्ति का बासा एनएच 107 के किनारे है. जहां वह अपने मवेशियों और बकरियों के साथ रहते थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि, पति-पत्नी बासा पर सोए हुए थे. कहा जा रहा है कि, रविवार की अहले सुबह तीन बजे पति और पत्नी घर से निकलकर टहल रहे थे. इसी बीच बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दंपत्ति को कुचलते हुए सड़क के किनारे पलट गई. इधर, लोगों का मानना है कि ट्रक ड्राईवर का आंख लग गया होगा. इसी कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया.
ट्रक चालक मौके से फरार
वहीं, घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक और उप चालक भागने में सफल रहा. इधर, सूचना मिलने के बाद चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि, मृतक दंपत्ति को चार बेटियां और दो बेटे हैं. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि, ट्रक से कुचलकर दंपत्ति की मौत हुई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: बिहार के मोतिहारी में मासूम को किडनैप करके 50 हजार में बेचा, चोर गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तारhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/motihari/child-kidnapping-in-motihari-bihar-news-as-7-arrested-in-child-theft-case