गोगरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाकघर में कार्यरत उप डाकपाल अमित कुमार सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. बताया जाता है कि वह परबत्ता बाइक से जा रहा था. इसी दौरान महेशखूंट-अगुवानी पथ पर गमघट्टा के समीप सामने जानवर आ गया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह जख्मी हो गया. घायल अवस्था में अमित को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है