24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भरतखंड में 67 लाख रुपये की लागत से सड़क का होगा निर्माण

भरतखंड में 67 लाख रुपये की लागत से सड़क का होगा निर्माण

परबत्ता. स्थानीय विधायक डॉ. संजीव कुमार ने भरतखंड में 67 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं विद्यालय परिसर में 10 लाख रुपये की लागत से उद्यान एवं वॉकिंग पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. विधायक डॉ. संजीव कुमार ने भरतखंड गांव में 67 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया. यह सड़क उमेश यादव के घर से ब्राह्मण टोला होते हुए पीडब्ल्यूडी सड़क तक जाएगी. जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी. क्षेत्र में आवागमन सुलभ हो सकेगा. विधायक डॉ. संजीव कुमार ने गौछारी पंचायत के केवीसी इंटर विद्यालय परिसर में 10 लाख रुपये की लागत से तैयार उद्यान एवं वॉकिंग पथ निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया गया. जिससे छात्र-छात्राओं को स्वच्छ, हरित एवं स्वास्थ्य वातावरण में अध्ययन करने का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि परबत्ता विधानसभा में समग्र विकास मेरा संकल्प है. ग्रामीण सड़कों से लेकर शिक्षा संस्थानों तक हर क्षेत्र को मजबूती देने का कार्य किया जा रहा है, जिससे जनजीवन बेहतर हो सके. परबत्ता विधानसभा में विकास की गंगा बहाना ही मेरा संकल्प है. हर गांव, हर टोला सबकी तरक्की, सबकी भागीदारी, यही मेरी राजनीति की पहचान है. मौके पर राज्य परिषद के सदस्य मिथिलेश कुमार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नवल कुशवाहा, श्रवण ठाकुर, नीलेश पासवान, श्रवण शर्मा, माधवपुर मुखिया बंटू सिंह, खीराडीह मुखिया राहुल कुमार, पंचायत समिति राजेश चौधरी, समिति प्रतिनिधि लाल रतन सिंह, राजेश झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel