खगड़िया. प्रखंड क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में शुक्रवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 14वीं बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता वैज्ञानिक सलाहकार डॉ आरके सोहाने (निदेशक प्रसार शिक्षा) बीएयू, सबौर, भागलपुर ने की. बैठक में डॉ अमरेंद्र कुमार, मुख्य वैज्ञानिक, अटारी, पटना उपस्थित रहे. मौके पर वरीय वैज्ञानिक डॉ एनके सिंह ने साल भर के सभी क्रियाकलापों की प्रगति प्रतिवेदन व आगामी वर्ष का कार्य योजना पटल पर रखा जो प्रबंधन समिति के द्वारा कार्यों में सलाह दी गयी. ताकि किसानों के हित में बेहतर कार्य कराया जा सके. जिले के किसानों की फसल उत्पादन तकनीक व कृषि से जुड़े अन्य क्षेत्र जैसे मछली पालन, गाय पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन इत्यादि में बेरोजगारों, युवा व्यक्तियों के लिए आय सृजन के लिए रोजगारोन्मुखी कार्य हो सके. सभी सदस्यों ने कृषि विज्ञान केंद्र में लगे विभिन्न प्रत्यक्षण इकाई जैसे- मॉडल नर्सरी, समेकित कृषि प्रणाली, पॉली हाउस, शेड नेट, हॉर्टिकल्चर मिषन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, प्राकृतिक खेती के प्रत्यक्षण इकाई का निरीक्षण किया और किये गये कार्यों की सराहना की. बैठक का मंच संचालन और स्वागत भाषण उद्दान वैज्ञानिक रूपम रानी के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन वैज्ञानिक जितेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया. मौके पर ई धनंजय पासवान, मुकेश कुमार, सोनी कुमारी सिंह, कौशल किशोर चौधरी, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है