21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आज से शुरू, खेल मंत्री करेंगे उद्घाटन

मानसी में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट क्षेत्र के लिए एक गर्व का क्षण होगा

मानसी. ऐतिहासिक रेलवे मैदान में शनिवार को शहीद धन्ना-माधव फुटबॉल क्लब, मानसी खगड़िया के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में शहीद प्रभु नारायण धन्ना-माधव मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के कोर सदस्यों की घोषणा की गई. टूर्नामेंट कार्यक्रम के संयोजक नलिन सिंह ने बताया कि शहीद प्रभु नारायण धन्ना-माधव मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रविवार से होगी. जो आगामी 15 जून तक खेला जायेगा. उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. जिसमें बिहार के कई गणमान्य व्यक्ति, मंत्री, पदाधिकारी शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में स्थानीय फुटबॉल प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने और क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने का अवसर मिलेगा. मानसी में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट क्षेत्र के लिए एक गर्व का क्षण होगा. सात दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच सिलीगुड़ी एवं खगड़िया के बीच खेला जाएगा. जिसका उद्घाटन खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना है. वहीं अजय पटेल एवं रोशन कुमार ने बताया की टूर्नामेंट में नेपाल, बंगाल, झारखंड, सिलीगुड़ी, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, शाहपुर पाटोदी खगड़िया टीम भाग ले रही हैं. मौके पर शंकर कुमार सिंह, कौशिक, रौशन गुप्ता, निशांत कुमार, राजा, पंकज रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel