परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत अगुवानी गंगा घाट पर एक महिला के दाह संस्कार में आये लोगों के साथ स्थानीय दुकानदार ने मारपीट की. जिसमें मृतक के परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को स्थानीय सीएचसी में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरगढ के पिंकेश कुमार अपनी बड़ी मां के दाह-संस्कार करने अगुवानी घाट आया था. ट्रैक्टर को धोने के क्रम में घाट में मौजूद दुकानदार के रखे डिब्बा ट्रॉली के नीचे आ गया. जिसमे डिब्बा फट गया. जबकि पिंकेश कुमार फटे डिब्बे का मुआवजा देने के लिए तैयार था. इसके बावजूद स्थानीय दुकानदार ने मिलकर लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया. वही परबत्ता थाना ने पीड़ित पक्ष की ओर आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है