अलौली. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सोनिहार गांव वार्ड संख्या 14 में मंगलवार की दोपहर सर्पदंश से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बताया जाता है कि चंद्रदेव सदा की छह वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी घर के आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान विषैले सांप ने डंस लिया, जब तक परिजन कुछ समझ पाते, बच्ची की हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता और मुआवजा उपलब्ध कराया जाय. बहादुरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है