खगड़िया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष द्वारा किए गए सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बताया जाता है कि चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली मोइन में मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए अभियुक्त पूरन यादव साकिन गोविंदपुर महेशखूंट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इसके अलावा थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा, होली, रामनवमीं, महाशिव रात्री, बकरीद एवं अन्य महत्वपूर्ण त्योहार पर कड़ी मेहनत, लगन एवं सुझबुझ के साथ विधि व्यवस्था संधारण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है