24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर से खगड़िया के बीच स्पेशल ट्रेन परिचालन शुरू, लोगों ने रेलमंत्री के प्रति जताया आभारखगड़िया।

ट्रेनों का परिचालन राजगीर से प्रातः 6 बजे खुलकर जमालपुर, मुंगेर होते हुए 1 बजे दिन में खगड़िया पहुंचेगी.

खगड़िया. राजगीर से खगड़िया के बीच स्पेशल ट्रेन परिचालन शुरू होने पर रेल यात्रियों ने रेल मंत्री के प्रति आभार जताया है. पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सह पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के पूर्व सदस्य सुभाष चन्द्र जोशी ने रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव को बधाई दी है. साथ ही केन्द्रीय सह संयोजक देशबंधु आजाद, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, उमेश ठाकुर, अब्दुल गनी ने रेल मंत्री से प्रतिदिन स्थाई रूप से ट्रेन परिचालन कराने की मांग की. पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक ने कहा कि प्रत्येक शनिवार, मंगलवार एवं बुधवार को राजगीर से खगड़िया के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 03265/03266 का परिचालन किया जा रहा है. उक्त ट्रेनों का परिचालन राजगीर से प्रातः 6 बजे खुलकर जमालपुर, मुंगेर होते हुए 1 बजे दिन में खगड़िया पहुंचेगी. यह ट्रेन नटेश्वर, तिलैया, नवादा, वारसलीगंज, शेखपुरा, क्यूल एवं अभयपुर स्टेशनों पर भी अप और डाउन के क्रम में रूकेगी. यही ट्रेन वापसी में खगड़िया से 2 बजे दिन में खुलकर रात्रि 9 बजकर 25 मिनट में राजगीर पहुंचेगी. उक्त ट्रेन क्रमशः 3,4,7,10,11,14,17,18,21,24 व 25 को चलाई जायेगी और वापसी में खगड़िया से दो बजे दिन में चलाई जाएगी. इस ट्रेन में एसी 3, टीयर -1, एसएल आर-2, शयनयान-4, साधारण श्रेणी-7 सहित 14 बोगी का संयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel