चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन में शुक्रवार को बीपीआरओ प्रमथ मयंक ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक की, जिसमें पंचायतों में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बीपीआरओ ने बताया कि पूर्व के दिनों में महादलित बाहुल्य टोले में हुए डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र विकास सेवा शिविर में मिले आवेदनों की समीक्षा की गयी. शिविर में आए सभी आवेदनों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. बीपीआरओ ने बताया कि फिर पंचायतों में दो दो जगहों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी अनुसूचित जाति के लोग सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए. बैठक में सभी पंचायत कर्मियों के बीच तालमेल कर कार्य करने के निर्देश दिया. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही नहीं होनी चाहिए. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नीतेश कुमार, पंचायत सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, सुरेश राम, राजेश कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है