खगड़िया. शुक्रवार को कोशी कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. चंद्रा आलोक भारती का छात्र राजद द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. छात्र राजद नेता रौशन कुमार राणा के कहा कि बीते कई वर्षों से स्थाई प्राचार्य की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था. जो अब जाकर पूरा हुआ है. जो छात्र छात्राओं के हित में एक बड़ी जीत है. स्थायी प्राचार्य मिलने से कोशी कॉलेज की जो मूलभूत समस्या है. अब दूर होगी. छात्र राजद कोशी कॉलेज अध्यक्ष निखिल कुमार ने कहा कि कोशी कॉलेज में स्थायी प्राचार्य मिलने से छात्र राजद की बड़ी जीत है. उन्होंने नव नियुक्त प्राचार्य को कहा कि स्नातक सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर और 2023-27 के फॉर सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने से कई छात्र छात्राएं वंचित रह गए हैं. पुनः एक मौका देने की मांग की. कोशी कॉलेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार ने कोशी कॉलेज में अवस्थित अर्धनिर्मित छात्रावास की समस्या से अवगत करवाया गया. जहां प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि जल्द छात्रावास और कोशी कॉलेज के मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाएगा. छात्र राजद कोशी कॉलेज उपाध्यक्ष अभिजीत राज, गौरव कुमार, जितेंद्र कुमार ने कहा कि नए प्राचार्य आने से उम्मीद हैं कि कई वर्षों से रुके हुए कार्य अब पूरा होगा. छात्र छात्राओं को होने वाली समस्या से अवगत करवाते रहेंगे. डॉ. भीमराव आंबेडकर का तस्वीर कोशी कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में लगाया गया. मौके पर छात्र राजद नेता नीरज कुमार, सुभाष कुमार, श्रवण कुमार यादव, प्रिंस कुमार, सौम्य दीप, टिया कुमारी, रिया कुमारी, राखी कुमारी, एकता कुमारी, काजल कुमारी आदि छात्र मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है