खगड़िया. शहर के जेएनकेटी विद्यालय में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार को तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता संपन्न हो गया. जेएनकेटी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के छात्रों ने भाग लिया. जिसमें आर्य कन्या विद्यालय के बच्चियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. आर्य कन्या स्कूल के सचिव राजकुमार फोगला ने बताया कि आर्य कन्या स्कूली के छात्रों का दबदबा रहा है. जिसमें 800 मीटर दौड़ में पहला स्थान, 600 मीटर दौड़ में पहला स्थान, 60 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, गोला फेंकने में दूसरा स्थान, अंडर 14 एवं अंडर 16 कबड्डी प्रतियोगिता में पहला स्थान,साइकिलिंग में तीसरा स्थान तथा अंडर 16 लंबी कूद में रीया राज ने दूसरा स्थान, अंडर 14 लंबी कूद में सोनम कुमारी दूसरा स्थान व क्रिकेट बाल थ्रो 16 में रिशिका कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की है. सभी सफल प्रतिभागी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इधर, सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत स्थित सीएस हाई स्कूल माड़र में शिक्षा विभाग के निर्देश पर सीआरसी स्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें पांच स्कूल के दर्जनों छात्रों ने भाग लिया. खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के बीच आकर्षक मैच रहा. प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सीएस प्लस टू विद्यालय माड़र एवं कन्या मध्य विद्यालय सबलपुर के बीच कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें सीएस प्लस टू स्कूल माड़र के बालिका टीम विजयी हुई. बालक वर्ग में मध्य मकतब सबलपुर और सीएस प्लस माड़र के बीच फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता हुई. जिसमें सीएस हाई स्कूल माड़र की टीम विजयी रही. 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिलखुश कुमार एवं बालिका वर्ग आफरीन खातून प्रथम स्थान प्राप्त किया. 1600 मीटर की दौड़ में प्रशांत कुमार एवं राधा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. साइकलिंग रेस में राजू कुमार एवं साक्षी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की. प्रतियोगिता का संचालन सीआरसी अमर ज्योति, शिक्षक गणेश मंडल, शारीरिक शिक्षक राज कुमार व थानाध्यक्ष विजय कुमार सहनी के निगरानी में मैच संपन्न हुआ. प्रतियोगिता के सफल संचालन में शिक्षक रंजीत कुमार, नीतीश बली परवाना, विद्यानंद पासवान, दीपक वर्मा, अमानउल्लाह, सुनील कुमार, सिकंदर कुमार, आसीफ, आनंद सिंह, संगीता कुमारी, संवेदना, रूबी कुमारी, सुषमा भादव, कृष्णा सिंह, कुमारी अंशुमालिका, पिंकी कुमारी, अराधना, आरती, ममता, गुड़िया,लक्ष्मी, अंजली, अर्चना, मधु प्रिया, शुभम,अखिलेश, सुधीर सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है