ग्रामीण व छात्र -छात्राओं ने 2021 के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई की मांग परबत्ता. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खीराडीह (पूर्वी) के मुख्य गेट में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने ताला लगाकर धरना दिया. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि 2020- 2021 में करीब 46 छात्र -छात्रा मैट्रिक उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें मूल प्रमाण पत्र विद्यालय से नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण प्रतियोगिता परीक्षा पास करने बाद प्रमाण पत्रों की जांच में परेशानी के साथ सलेक्शन नहीं हो पा रहा है. प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार की माने तो 2021 रेखा कुमारी प्रभारी प्रधानाध्यापिका थी. डीईओ कार्यालय से सभी प्रमाण पत्र संक्षिप्त हस्ताक्षर कर रिसीव किया हुआ है, लेकिन कुछ बच्चों का मूल प्रमाण पत्र विद्यालय में नहीं है. डीईओ को सूचना दे दी गयी है. डीईओ ने कहा कि सभी बच्चों को खगड़िया शिक्षा विभाग कार्यालय भेज दीजिए. इसका निदान हो जाएगा, लेकिन बच्चे वहां जाने के लिए तैयार नहीं है. ग्रामीणों ने डीएम व डीईओ से कार्रवाई की मांग की है.इधर विद्यालय में तालाबंदी की सूचना पर परबत्ता 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र-छात्राओं को समझने का प्रयास किया, लेकिन छात्र-छात्रा करने को तैयार नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जब तक मुझे मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा तब तक स्कूल नहीं खुलने देंगे. साथ ही 2021 के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई की जाय. तालाबंदी के कारण सभी शिक्षक मुख्य गेट पर खड़े रहकर समय को गुजार रहे थे. दोपहर एक बजे परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार स्कूल पहुंचकर छात्र- छात्राओं को समझाकर शांत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है