खगड़िया. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड स्थित मंजू वाटिका में एकलव्य फिजिकल एकेडमी के द्वारा बिहार पुलिस परीक्षा में सफल प्रतिभागी को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के युवा उद्यमी एवं यूथ आइकॉन निशिकांत सिन्हा थे. यूथ आइकॉन ने बिहार पुलिस की परीक्षा में चयनित में 102 छात्र छात्राओं को मेडल व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि खगड़िया की धरती प्रतिभावानों की धरती है. समारोह में लोकसभा प्रत्याशी संजय कुशवाहा, किसान पुत्र हेमन्त कुशवाहा, राजद जिला अध्यक्ष मनोहर यादव, बीजेपी के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, अमरिंदर कुमार मंटू, पूर्व सैनिक संघ के सदस्य, मुखिया पूजा कुमारी, अनुभूति सिन्हा, रंजन कुमार, नीतीश कुमार तथा एकलव्य फिजिकल एकेडमी के संचालक निरंजन सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है