-तांत्रिक एतवारी हत्या मामले में 14 नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी, दो को जेल
-दस दिन पूर्व रटनाहा गांव निवासी राजो देवी की बीमारी से हुई थी मौत-पत्नी की मौत के बाद पति फोन कर एतवारी को देता था हत्या की धमकी
-प्रदेश से पंचायत के लिए गांव आया था एतवारी, उसी दिन लोगों ने पीटकर कर दी हत्याअमित कुमार/
खगड़िया. अंधविश्वास के चक्कर में आक्रोशित लोगों ने एक व्यक्ति की जान ले ली. बताया जाता है कि रटनाहा गांव निवासी अर्जुन सदा की पत्नी राजो देवी की बीमारी के कारण बीते दस दिन पूर्व मौत हो गयी थी. अर्जुन सदा को आशंका थी कि एतवारी सदा प्रदेश से ही जादू टोना करके पत्नी राजो देवी को मार दिया. जिसके बाद अर्जुन सदा फोन कर एतवारी सदा को गाली-गलौज व हत्या की धमकी देता था. हत्या की धमकी मिलने के बाद एतवारी सदा बीते 4 जून की दोपहर प्रदेश से गांव आया था. गांव आते ही ग्रामीणों को पंचायत के लिए कहने गया. पंचायत कराने की जानकारी मिलते ही अर्जुन सदा भड़क गया. रात में एतवारी सदा के घर में घुसकर अर्जुन सदा, चारों पुत्र सहित सर्मथकों के साथ लाठी डंडे से हमला कर दिया. एतवारी को खींचते हुए नदी किनारे लेकर चला गया. वहीं जमीन के अंदर से शव को दफना दिया.मृतक तांत्रिक के आवेदन पर 14 नामजद व 5 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
अलौली थाना क्षेत्र के रटनाहा गांव निवासी एतवारी सदा की डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर हत्या कर दिया. हत्या में शामिल महिला सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर, मृतक तांत्रिक की पत्नी लीला देवी के आवेदन पर अर्जुन सदा पिता स्व. भोला सदा, सुरेश सदा, गणडोरी सदा पिता सुरेश सदा, जोगिन्द्र सदा पिता स्व. भगलु सदा, झिंगर सदा, गांगो सदा पिता कपिलदेव सदा, दुलारचन्द कुमार पिता कैलाश सदा, अकलेश सदा पिता जोगिन्द्र सदा तथा राजेश सदा, प्रमोद सदा,बसंत सदा, गणेश सदा पिता झिंगर सदा एवं बिनो सदा पिता स्व. लखन सदा, मंजू देवी पति जोगिन्द्र सदा सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उक्त सभी लोगों ने घर में घूसकर लाठी-डंडा लेकर आया. आरोपित अर्जुन सदा ने बोला कि मेरी पत्नी को तुमने तंत्र-मंत्र से मार दिया है. तुम ओझा हो, आज तुमको जान से मार देगें. इतना कहते ही मुझे और 10 वर्षीय पुत्री फुदो कुमारी एवं पति को गाली गलौज करते हुए बुरी तरह से मारपीट करने लगा. सभी लोगों ने पति को बुरी तरह से मारपीट कर बेहोश कर दिया. पति के नाक से खून बह रहा था. पति एतवारी को उक्त लोगों ने अपहरण कर साथ ले गया. उन्होंने पति का हत्या कर लाश गायब कर दिया. अलौली थाना क्षेत्र में मारपीट कर शव गायब करने का यह पहला मामला नहीं है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जहां मारपीट के बाद हत्या कर शव को छुपा दिया गया था. हालांकि पुलिस हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शव बरामद कर लिया है. लेकिन, अभी भी कई मामले में लापता का पता नहीं चल पाया है.
केस स्टडी-01
बीते चार जून 2025 की देर रात में अलौली थाना क्षेत्र के रटनाहा गांव निवासी स्व. लक्ष्मी सदा के 42 वर्षीय पुत्र एतवारी सदा को जादू टोना का आरोप लगाकर घर में घुसकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट किया था. मारपीट के बाद जख्मी एतवारी सदा के शव को गायब कर दिया. हत्या में शामिल लोगों ने गांव से तीन किलोमीटर दूर नदी किनारे शव को दफना दिया. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को जमीन के अंदर से बरामद कर लिया.केस स्टडी-02
बीते 29 मई 2025 से गंगौर थाना क्षेत्र के धुशमुरी-विशनपुर निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र विशाल कुमार प्रेम प्रसंग मामले में लापता है. लापता युवक के चाचा अवधेश के आवेदन पर कांड संख्या दर्ज एक प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने लापता युवक का बाइक और चप्पल बरामद किया है. परिजनों का आरोप है विशाल की हत्या कर बागमती नदी में फेंक दिया.केस स्टडी-03
बीते 11 फरवरी 2025 से छिलकौड़ी पंचायत के मछरा गांव निवासी सिकंदर राम लापता है. लापता सिकंदर की पत्नी फूलो देवी के आवेदन पर अलौली थाना कांड संख्या-73/25 दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि बेटा के प्रेम प्रसंग में सिकंदर सदा को लापता किया गया है. पुलिस अब तक लापता का पता नहीं लगा पायी है.केस स्टडी-04
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शुंभा पंचायत के केहूना गांव में बीते 18 मार्च 2024 को एक युवती के शरीर के कुछ कटा हुआ भाग पुलिस ने बरामद किया था. बताया जाता है कि युवती को पहले गायब किया गया था उसके बाद उसकी हत्या कर शरीर के कई हिस्से में काट दिया था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लेकिन, अब तक युवती का सिर बरामद नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है