-मिला करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति – खगड़िया व पटना स्थित आवास पर विशेष निगरानी की टीम ने की छापेमारी -20 से अधिक बैंक खाते की होगी जांच खगडिया. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला वार्ड संख्या 29 निवासी मद्य निषेध विभाग पटना में पदस्थापित डीएसपी अभय प्रसाद यादव के घर पर विशेष निगरानी इकाई की टीम ने गुरुवार की सुबह छापेमारी की. छापेमारी सुबह 7.45 बजे से शाम के 4.30 बजे तक चली. विशेष निगरानी इकाई की पांच सदस्यीय टीम ने आठ घंटे से अधिक समय तक डीएसपी के घर से चल-अचल संपत्ति व दस्तावेज, नकदी व जेवर बरामद किया. विशेष निगरानी इकाई टीक का नेतृत्व डीएसपी सुधीर कुमार ने किया. डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की गयी है. बताया कि डीएसपी अभय कुमार के पटना व खगड़िया आवास पर छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान डीएसपी के खगड़िया और पटना स्थित आवास से जमीन के अनेक अभिलेख प्राप्त हुए हैं. जमीन की खरीद फरोख्त के नौ सेल डीड प्राप्त किया गया है. जिसकी कीमत करोड़ों में है. बताया कि 25 से अधिक किसान विकास पत्र मिले हैं. जिनमें लाखों रूपये का निवेश किया गया है. 20 से अधिक विभिन्न बैंकों का खाता मिला है. जिन पर अग्रेतर अनुसंधान किया जा रहा है. टीम के डीएसपी ने बताया कि विभिन्न बैंकों के फिक्सड डिपॉजिट के कागजात प्राप्त हुए है. खगड़िया में पांच कट्टे से अधिक जमीन में आलीशान 15 कमरे का तीन मंजिला मकान है. छापेमारी में 12 लाख से अधिक के सोना-चांदी के आभूषण प्राप्त हुआ है. एक लाख पांच हजार रुपये नकद बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि अभय प्रसाद यादव को संभावित आय 1,99,16.398 रुपये है. कुल व्यय 87,8 ,287 रुपये किए जाने संभावना है. संभावित बचत 1,12,8,111 रुपये है. कुल चल एवं अचल संपत्ति 2,12, 51,612 रुपये व अप्रत्यानुपातिक धनार्जन एक करोड़ 43 हजार 501 रुपये का मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है