28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम जुलूस के दिन सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से रखी जायेगी निगरानी, अफवाह पर नहीं दें ध्यान- डीएम

मुहर्रम जुलूस के दिन सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से रखी जायेगी निगरानी, अफवाह पर नहीं दें ध्यान- डीएम

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक खगड़िया. डीएम नवीन कुमार ने शुक्रवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की. डीएम ने कहा कि दंडाधिकारी के नेतृत्व में सभी चौक-चौराहों व धार्मिक स्थलों पर जवानों को तैनात किया जायेगा. जुलूस के दिन सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी. किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं एसपी राकेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं. एआइ के जमाने में कई फर्जी वीडियो शेयर किया जा रहा है, जो गलत है. भूलकर भी ऐसे वीडियो शेयर नहीं करें. किसी भी घटनाएं पर पुलिस को सूचित करें. इधर, शाम में डीएम व एसपी ने जिले विभिन्न क्षेत्रों में शांति कायम बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला. शहर के राजेंद्र चौक, बेंजामीन चौक, सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी व माड़र उत्तरी व रसौंक सहित आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च शहर व गांव के सभी संवेदनशील इलाकों में गुजरा गया. डीएम-एसपी ने कहा कि मुहर्रम के मौके पर किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सौहार्द व शांति के माहौल में पर्व संपन्न कराने की तैयारी की गयी है. इधर, गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में भी डीएम व एसपी ने शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला. गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी और बौरना का भ्रमण किया. इस दौरान डीएम व एसपी ने बौरना के मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल से भी बातचीत की और समस्या को सुनकर अधीनस्थ पदाधिकारी को निर्देश दिया. वहीं गोगरी जमा मस्जिद चौक और बौरना में पहुंचकर अवलोकन किया. एसडीएम सुनंदा कुमारी और एसडीपीओ रमेश कुमार ने डीएम और एसपी को क्षेत्र के वस्तु स्थिति से अवगत कराया. लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाएं जाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel