25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम की नवमी पर माड़र में निकाला गया छोटा ताजिया जुलूस, दसवीं आज

निकलने वाले ताजिया जुलूस व अखाड़ा मेला स्थल का जगह और रूट तय किया गया है

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के शहीद प्रभु नारायण पार्क माड़र में शनिवार को मुहर्रम की नवमी पर छोटा ताजिया जुलूस निकाला गया. लोगों ने ताजिया जुलूस निकालकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया. थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी, माड़र दक्षिणी,रसौंक व उत्तर माड़र के विभिन्न अखाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला गया. शहीद प्रभु नारायण पार्क माड़र में छोटा ताजिया का मिलान कराया. जहां लोगों ने लाठी डंडे से करतब दिखाया. अखाड़े में लोगों ने अपने वीरता के जौहर दिखाया. अखाड़े में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवाओं ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. रविवार को दशमी मुहर्रम रनखेत माड़र में होगा. जहां आधे दर्जन से अधिक ताजिया का मिलान होगा. जिसमें सैकड़ों लोग भाग लेंगे. रनखेत मैदान में बच्चे, युवक युवती व महिलाओं के लिए मीना बाजार, व्यंजन आदि मनोरंजन का व्यवस्था किया गया है. इधर, पुलिस प्रशासन ने मुहर्रम को लेकर जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है. ड्रोन से असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जाएगी. जगह-जगह महिला व पुरुष बल की तैनाती की है. साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. एसपी राकेश कुमार ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक व भड़काऊ वीडियो पोस्ट डालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं. सौहार्द व शांति के माहौल में पर्व संपन्न कराएं. निकलने वाले ताजिया जुलूस व अखाड़ा मेला स्थल का जगह और रूट तय किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel