बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के मध्य विद्यालय हनुमान नगर में प्रतिनियुक्त शिक्षिका गरीमा मिश्रा को शिक्षा विभाग की ओर से टीचर ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया. विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित किया गया. शिक्षिका गरीमा मिश्रा को टीचर आफ द मंथ के लिए चयनित कर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ एवं निदेशक द्वारा हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र दिया गया है. प्रधानाध्यापक रामप्रवेश मंडल ने कहा कि शिक्षिका गरिमा मिश्रा जब से विद्यालय में योगदान दी है, तब से वह अपने लगन और मेहनत से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. गरिमा मिश्रा जैसी प्रतिभाशाली शिक्षिका विद्यालय में सेवा दे रही है. बताया कि अप्रैल माह में राज्य भर से 61 शिक्षकों का चयन टीचर ऑफ द मंथ के रूप में किया गया. जिसमें गरिमा मिश्रा भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है