खगड़िया. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शिक्षक व शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग दिया गया. दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए चन्द्र गुप्त प्रबंधन संस्थान पटना में दो दिवसीय राज्यस्तरीय आवासीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न हुआ. जिसमें जिले के सात प्रखंड से चयनित शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. मौके पर वरीय सलाहकार बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अशोक कुमार शर्मा, सचिव बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मो नारिस, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रकाश कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इंजीनियर नरेन्द्र कुमार सिंह, बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कौशल किशोर मिश्र, मास्टर ट्रेनर डॉ ममता कुमारी, अविनाश अंबष्ट, अनु कुमारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक, शिक्षिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शिक्षक प्रशांत कुमार, रिकी, श्वेता साक्षी, संजीव कुमार, अनुराधा कुमारी, विभाष कुमार, मधु कुमारी, मो शहजाद अहसन, मो अयुब अली, डॉ विजय कुममा, चंपा यादव, मो रियाजुद्दीन, नंदनी रानी आदि को प्रशिक्षण दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है