परबत्ता. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिवंगत पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी. मौके पर तेजस्वी यादव ने रामानंद प्रसाद सिंह के कार्यों और योगदान को याद किया. तेजस्वी ने कहा कि रामानंद प्रसाद सिंह एक अनुभवी राजनेता थे. जिन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये. उन्होंने कहा कि रामानंद प्रसाद सिंह के आदर्श और विचार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रामानंद प्रसाद सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किये हैं. समाज के विभिन्न वर्गों के लिए काम किया. उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें एक प्रभावशाली नेता बनाया. तेजस्वी यादव ने रामानंद प्रसाद सिंह के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है