25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

42 डिग्री पर पहुंचा तापमान, भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान

ओवरलोडिंग से अब ट्रांसफार्मर भी जवाब देने लगे हैं

खगड़िया. जिले में भीषण गर्मी से रात-दिन का सुकून खत्म सा हो गया है. लगातार तापमान बढ़ रहा है. बुधवार को दिन का तापमान 42 डिग्री रहा. ऊमस भरी गर्मी, गर्म हवा से लोगों को घर में रहना मुश्किल हो गया. बस लोगों का एक ही सहारा बिजली पंखा ही बचा है. बिजली भी दगा दे जाती है. जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है. बिजली कटौती से लोगों को रात जगा करना पड़ता है. ओवरलोडिंग से अब ट्रांसफार्मर भी जवाब देने लगे हैं. शहर के हाजीपुर मुहल्ला निवासी रामोतार पौद्दार ने बताया कि बुधवार को बिजली कट से काफी परेशान रहे हैं. खासकर छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग ऊमस भरी गर्मी से परेशान दिखे. दिन भर ठंडा पानी से शरीर को पोछते नजर आए.

शहर व गांव के उपभोक्ता बिजली कट से परेशान

जिले में बिजली की स्थिति बदहाल हो चुकी है. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी, माड़र दक्षिणी, रसौंक, सोनमनकी, अमनी, बछौता, आवास बोर्ड आदि गांव व पंचायत में दिनभर बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान रहे. वहीं बच्चों को पढ़ाई भी बाधित रही. लोगों ने कहा कि जब भी विद्युत आपूर्ति ठप रहने की समस्या के संबंध में विभाग से पूछा जाता है तो विभाग मेंटेनेंस किए जाने की बात कहते हैं या फिर शहर के विभिन्न स्थानों पर बढ़े हुए पेड़ पौधे काटने की बात कह कर टालमटोल कर देते हैं. जिससे आम आवाम को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि बिजली कट जाने के बाद इन्वर्टर भी जवाब दे चुके हैं. बिजली गुल होने से लोगों के घरों की पानी की टंकियां नहीं भर पा रही है. लोगों को रात-रात भर बिजली का इंतजार करने के बाद भी अंधेरे गुजरना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel