चौथम के मालपा में डूबे चार छात्रों का शव पुलिस ने किया बरामद, परबत्ता में डूबने से युवक की मौत
——-पसराहा में करंट लगने से युवक की मौत, गोगरी में विवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्याखगड़िया. चौथम थाना क्षेत्र के मलपा गांव के पानी भरे गढ्ढे में नहाने के दौरान डूबने से हुई चार बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. देर शाम अपर समाहर्ता ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये का चेक सौंपा है. बीते 24 घंटे बाद मंगलवार को लापता चार बच्चे का शव एसडीआरएफ ने गढ्ढे से बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि चौथम थाना क्षेत्र के मालपा बहियार स्थित गड्ढे में सोमवार को नहाने के दौरान चार बच्चे लापता हो गया था. मृतकों की पहचान भूतौली मालपा निवासी अनोज प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी व 10 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी तथा ललित प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार व 9 वर्षीय करण कुमार के रूप में की गयी है.एक ही परिवार के चार बच्चों की शव मिलते ही, मचा चीख पुकार
बताया जाता है कि एक ही परिवार के चार बच्चे का शव मिलते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया है. जिसमें दो सगी बहनें और दो सगा भाई शामिल है. बताया जाता है कि सोवमार को गांव में ही एक साथ चारों बच्चे स्कूल पढ़ने गया था. इसी दौरान चारों बच्चे स्कूल से भागकर बहियार में बने गढ्ढे में नहाने लगा. नहाने के दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में चला गया. चारों बच्चे की दम घूटने से डूबकर मौत हो गयी. चारों बच्चों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. गांव में शोक की लहर है. मृतक के घर के आस-पास दर्जनों घर में बीते 24 घंटे से घर में चूल्हा नहीं जला है. मौके पर स्थानीय चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. दीपक कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, भाजपा नेता निरंजन सिंह, पैक्स अध्यक्ष मिथलेश प्रसाद, उप मुखिया विनय कुमार, लोजपा नेता मोहन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राम रिझन कुमार, सुमन सौरव भी पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई संतोष कुमार, उदय मंडल सहित पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.24 घंटे में अलग अलग घटनाओं में 10 लोगों की हुई मौत
बीते 24 घंटे में अलग-अलग जगहों पर अलग अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गयी. चौथम प्रखंड क्षेत्र में पांच डूबने, बेलदौर में एक डूबने, गोगरी में एक, परबत्ता में दो, सदर प्रखंड में एक लोगों की मौत हुई है. अधिकांश लोगों की डूबने से मौत हुई है. मंगलवार को परबत्ता प्रखंड के भरत खंड थाना क्षेत्र के अकाहा ढाला के समीप गंगा की उपधारा में डूबने से स्व. अनंत राय के 40 वर्षीय पुत्र सुधाकर कुमार की मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीण राहुल राज ने बताया कि सुधाकर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने सुधाकर को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक काफी देर हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से सुधाकर को नदी से निकाला गया. ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में भर्ती कराया गया. सीएचसी में तैनात डॉ. हरिनंदन शर्मा ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया. इधर, पसराहा थाना क्षेत्र के बड़ी पैंकात में पटवन के दौरान करंट लगने से पैकांत पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी प्रमोद शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि नवनीत खेत पटवन के दौरान नंगे तार के संपर्क में आ गया. करंट लगते ही नवनीत बेहोश होकर गिर पड़ा. खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया. परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने जख्मी युवक को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है. परिजनों द्वारा शव का दाह संस्कार कर दिया गया है. गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गांव निवासी मो. सद्दाम की पत्नी शाहीन खातून की शव फंदे से लटका पुलिस ने बरामद किया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर, मंगलवार को चौथम प्रखंड के भूतौली मालपा निवासी अनोज प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी व उसकी 10 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी तथा ललित प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार व 9 वर्षीय पुत्र करण कुमार की गढ्ढे से पुलिस ने शव बरामद किया है. बीते सोमवार को बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी संजय चौधरी के तीन वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी की गढ्ढे में डूबने से मौत हो गयी. बीते सोमवार को चौथम थाना क्षेत्र के तेलौंछ कब्रगाह के निकट कसरैया धार में महेशखूंट थाना क्षेत्र के बल्लभजान गांव निवासी टेंपो राम की पुत्री अंकिता कुमारी की डूबने से मौत हो गयी. बीते सोमवार की सुबह मोरकाही थाना क्षेत्र के सूरज बांध के समीप बुर्जूग व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव पुलिस ने बरामद किया था. बताया जाता है कि अलौली प्रखंड के बांध चातर गांव निवासी सिकंदर सदा की सड़क किनारे शव पड़ा हुआ था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है