21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर्पित विकास और आत्मनिर्भरता का स्वर्णिम काल रहा मोदी सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल: भाजपा

समर्पित विकास और आत्मनिर्भरता का स्वर्णिम काल रहा मोदी सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल: भाजपा

खगड़िया. भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि समर्पित विकास और आत्मनिर्भरता का स्वर्णिम काल रहा मोदी सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल रहा है. भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहित पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वर्ष 2014 से 2025 तक का यह कालखंड भारत के लिए विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक स्वर्णिम युग साबित हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है. बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास के प्रतीक बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है. जहां तकनीक है, वहां तरक्की है. तकनीक को सेवा का माध्यम बनाकर सरकार ने व्यवस्था को पारदर्शी बनाया है. पहले जहां योजनाओं की राशि बिचौलियों के माध्यम से गुम हो जाती थी. वहीं अब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता के खातों में पहुंच रहा है.

प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार रही

आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में प्रतिवर्ष 6000 रुपये की राशि का सीधा हस्तांतरण. प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना जैसी अनेक योजनाएं गरीब कल्याण व सशक्तिकरण के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है. अब भ्रष्टाचार और घोटालों के स्थान पर विकास, नवाचार और पारदर्शिता की चर्चा होती है. दूसरी और भाजपा जिला कार्यालय में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के ऐतिहासिक कार्यकाल को लेकर उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक विशेष प्रदर्शनी लगाया है. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला महामंत्री डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा, जिला महामंत्री नंदू साह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष आलोक विद्यार्थी, जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जिला प्रवक्ता प्रो. अरविंद सिंह, अनिल शर्मा, इंजीनियर धर्मेंद्र यादव, भाजपा नेता सुजीत राणा, नगर अध्यक्ष रितेश शर्मा, आईटी सेल जिला संयोजक अविनाश केसरी, राजू पासवान, सुप्रिया निशांत, देव आनंद स्वामी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel