मानसी. नगर पंचायत के मां भगवती मंदिर के प्रांगण में नागपंचमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कथा की शुरूआत व्यास आरती से हुई. तत्पश्चात जयपुर से पधारे कथावाचक मनीषा नंद आचार्य ने कथा प्रारंभ किया. कथा के दूसरे दिन कथावाचक आचार्य मनीषानंद ने बताया कि परिवार के साथ मिलकर कैसे रहना चाहिए. सुखदेव महाराज के जन्म के बारे में बताया साथ ही नारद महाराज के पूर्वजन्म की कथा साधुओं की संग से जीवन में परिवर्तन के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लोग मोबाइल में इतने व्यस्त हैं कि एक-दूसरे के साथ संवाद नहीं करते. परिवार के साथ मिलकर कैसे रहना चाहिए इस बारे में विस्तार से महाराज ने बताया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सनमुन कुमार, अमृत राज, शिक्षक पंकज परमहंस, वार्ड पार्षद विकास कुमार, गोपाल कुमार, राजा पोद्दार, सन्नी भास्कर, अमर कुमार, नलिन कुमार, रवीश कुमार, विपिन कुमार, मोनू कुमार, आनंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है