23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल का निर्माण कार्य 31 मार्च 2026 तक किया जायेगा पूरा

सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल का निर्माण कार्य 31 मार्च 2026 तक किया जायेगा पूरा

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष ने निर्माणाधीन अगुवानी -सुल्तानगंज पुल का किया निरीक्षण

खगड़िया. सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल का निर्माण कार्य 31 मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जायेगा. गुरुवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्शत कपिल अशोक ने निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया. मालूम हो कि प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित गंगा नदी के ऊपर अगुवानी-सुल्तानगंज घाट के बीच बीते 10 वर्षों से फोरलेन पुल का निर्माण किया जा रहा है. अब पुल निर्माण में गति आने की संभावना दिख रही है. गुरुवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्शत कपिल अशोक ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया. हालांकि अभी गंगा नदी में बढ़ रहे जलस्तर के कारण निर्माण कार्य बंद है, लेकिन पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर अधिकारियों की टीम को एक निश्चित अंतराल में निर्माण कार्य की गुणवत्ता व निरंतरता को सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया है. यह पुल भागलपुर जिले के सुल्तानगंज को खगड़िया के अगुवानी घाट से जोड़ेगा. निर्माण के दौरान तीन बार ढहने के कारण अगुवानी सुल्तानगंज पुल चर्चा में रहा है.

अब नये डिजाइन पर बनाया जा रहा अगुवानी घाट-सुल्तानंगज पुल

सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का निर्माण नये डिजाइन के साथ किया जा रहा है. बताया जाता है कि 1710 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल को अगले 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से, विशेष रूप से पिलर नंबर नौ के पास अब कम्पोजिट स्टील बीम और कंक्रीट डेक केबल स्टे तकनीक से बनाये जा रहे हैं. पहले चरण में एप्रोच रोड का निर्माण किया जायेग, ताकि यातायात जल्द शुरू हो सके. आइआइटी रुड़की की तकनीकी सलाह के आधार पर नींव में सुधार और सुपर-स्ट्रक्चर का निर्माण नये डिजाइन के अनुसार हो रहा है. यह डिजाइन तीसरे पक्ष के ऑडिट से जांचा जा रहा है, ताकि सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके.

पुल निर्माण कार्य की हर 15 दिनों में अधिकारी करेंगे समीक्षा

बीते 30 अप्रैल 2022 व 4 जून 2023 को पुल का सुपर-स्ट्रक्चर गिरने के बाद डिजाइन में खामियां पायी गयी थी. इसके कारण न्यायालय ने ठेकेदार कंपनी एसपी सिंगला को अपनी लागत पर पुनर्निर्माण का आदेश दिया था. गुणवत्ता बनाये रखने के लिए बीएसबीसीसीएल ने एक परियोजना क्रियान्वयन इकाई बनायी है, जिसमें अनुभवी स्ट्रक्चरल इंजीनियर और आइआइटी जैसे संस्थानों की स्वतंत्र तकनीकी टीम शामिल है. यह टीम नियमित निरीक्षण व मार्गदर्शन करेगी. निगम के अध्यक्ष मासिक समीक्षा करेंगे, जबकि प्रबंध निदेशक हर 15 दिन में साइट का दौरा करेंगे. इसी निर्णय के आलोक में गुरुवार को अधिकारियों तथा इंजीनियरों की टीम ने अगुवानी- सुल्तानगंज घाट पर पहुंचकर स्थलीय समीक्षा की.

खगड़िया से भागलपुर की घट जायेगी दूरी

यह पुल भागलपुर के सुल्तानगंज को खगड़िया के अगुवानी से जोड़ेगा, जिससे दोनों जिले के बीच की 90 किमी की दूरी घटकर मात्र 30 किमी रह जायेगी. यह उत्तर बिहार को झारखंड और बंगाल से जोड़ने में भी अहम होगा. हालांकि बार-बार हादसों ने निर्माण गुणवत्ता और भ्रष्टाचार के आरोपों को हवा दे दी है, जिसे दूर करने के लिए अब कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. सुल्तानगंज- अगुवानी गंगा पुल निर्माण की नयी डेडलाइन 31 मार्च 2026 निर्धारित की गयी है. पहले मार्च 2025 तक इस पुल को बनकर तैयार किया जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel