खगड़िया. गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी निवासी रामविलास यादव के पुत्र कुमोद यादव को एसटीएफ एसओजी 3, डीआईयू शाखा व गोगरी पुलिस ने राटन से बुधवार को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि कुमोद यादव पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उसरी निवासी कामाख्या यादव के पुत्र वीर प्रकाश यादव के हत्या मामले में बीते 10 अक्टूबर 2023 से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश गोगरी पुलिस को थी.
क्या था मामला
गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने दरवाजे पर बैठे किसान कामाख्या यादव के 40 वर्षीय पुत्र वीरप्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना 10 अक्टूबर 2023 की देर संध्या की थी, जानकारी के अनुसार मृत वीरप्रकाश यादव अपनी खेत से लौटकर उसरी स्थित अपने घर के पास बैठा हुआ था कि दो बाइक पर सवार हथियार बंद बदमाशों ने अंधेरा का लाभ उठाते हुए उसके पास पहुंच कर सीने में दो गोली दाग कर मौत की नींद सुला दी थी, इधर ग्रामीणों ने गोली लगने के बाद वीरप्रकाश को रेफरल अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था.हत्या के बाद भाग रहे बदमाश की ग्रामीणों की पिटाई हुई थी मौत
गोगरी के उसरी गांव में युवक किसान वीरप्रकाश यादव की गोली मार हत्या की घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय ग्रामीणों ने दबोच कर जमकर पिटाई कर दी थी. पब्लिक पिटाई में एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गयी थी. बदमाश मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा का रहनेवाला था.दो बाइक से छह बदमाश आए थे हत्या करने
उसरी में युवक किसान की हत्या करने के लिए छह अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. युवक को गोली मारकर दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गया था. जबकि तीन बदमाशों ने कुछ दूर पैदल भाग कर उसरी के एक युवक को हथियार दिखाकर बाइक छीन लिया था. उस पर सवार होकर तीन बदमाश फरार हो गया था, बचे एक बदमाश को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई करते हुए मौत के नींद सुला दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है