पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुरेंद्र हत्या मामले का किया पटाक्षेप
हत्या में शामिल सुरेंद्र की पत्नी व उसके आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तारहत्या में उपयोग किये गये हथियार व कारतूस दियारा से बरामद
खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के अमनी वार्ड संख्या सात में दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या मामले का पटाक्षेप कर दिया है. हत्या में शामिल नवविवाहिता व उसके आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव वार्ड संख्या सात में बीते 28 मई की रात ससुराल में सो रहे दामाद को गोली मार दी गयी थी. बीते शुक्रवार को गंगौर थाना क्षेत्र के महुआ टोला लक्ष्मीपुर निवासी पोषण यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव की मौत हो गयी थी. उन्होंने बताया कि एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर हत्या मामले का उदद्भेन करते हुए पटाक्षेप कर दिया गया. बताया कि अमनी गांव निवासी शंभू यादव ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि उनके दामाद की हत्या बड़े दामाद के छोटे भाई गाजो यादव के पुत्र मानस कुमार उर्फ मनीष कुमार ने गोली मारकर हत्या की. शंभू यादव के आवेदन पर टीम गठित कर हत्यारोपित मानस कुमार उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. हत्या में उपयोग किये गये देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया.मकई के खेत में जमीन के नीचे छिपाकर रखा गया था हथियार
सुरेंद्र यादव की हत्या में उपयोग किये गये हथियार को दियारा स्थित मकई के खेत में जमीन के नीचे छिपाकर रखा गया था. सहरसा जिले के चिड़ैयां थाना क्षेत्र के कहरा निवासी मनीष कुमार उर्फ मानस कुमार की गिरफ्तारी के बाद दियारा से मकई के खेत में जमीन के नीचे से देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया.जीजा की भाई के साथ वर्षो से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताया जाता है कि अमनी निवासी शंभू यादव की पुत्री अनुपम कुमारी का जीजा दिलीप कुमार के छोटे भाई मानस कुमार उर्फ मनीष कुमार के साथ वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दस माह पहले शंभू यादव ने अनुपम की शादी धूमधाम से गंगौर थाना क्षेत्र के महुआ टोला लक्ष्मीपुर निवासी सुरेंद्र यादव के साथ करायी थी. शादी के बाद अनुपम कुमारी का प्रेमी के साथ अवैध संबंध बना रहा. पत्नी के करतूत की भनक पति सुरेंद्र यादव को लग गया था. सुरेंद्र यादव द्वारा पत्नी अनुपम के कारनामे का विरोध किया गया. 28 मई की शाम पत्नी ने सुरेंद्र को अमनी बुला लिया. इसी बीच अनुपम ने प्रेमी को फोन कर बुला लिया. रात में सो सुरेंद्र यादव को पत्नी की आशिक मानस उर्फ मनीष ने गोली मार दी. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल मानसी थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संध्या कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद किशोर राय, सहायक अवर निरीक्षक रफिक आलम को पुरस्कृत किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है