पिता के आवेदन पर परबत्ता थाना में सात लोगों के विरूद्ध दर्ज हुई थी प्राथमिकी परबत्ता. थाना क्षेत्र के कज्जलवन निवासी मूलचंद मंडल के 19 वर्षीय जख्मी पुत्र सीताराम कुमार की इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गयी. गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. पिता ने बताया कि बीते तीन जून 2024 को सीताराम कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. जख्मी सीताराम को इलाज के लिए खगड़िया, पटना व भागलपुर में कराया. बीते एक साल से सीताराम का इलाज चल रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि सीताराम कुमार को सोनू मंडल, लक्ष्मण कुमार, अखिलेश मंडल, तेतो मंडल, वरुण कुमार, मंजू देवी व बबीता देवी ने मिलकर घर से उठाया. घर लेकर जाकर लाठी डंडे एवं लोहे के रड से मारकर अधमरा कर दिया. मारपीट में सीताराम गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. बताया कि बीते 26 अक्टूबर 2024 को कांड संख्या 431/ 24 दर्ज किया गया था. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है. जांच उपरांत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है