बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन में डीएम के निर्देश पर बढ़ते भूमि विवाद को गंभीरता से लेते विशेष जनता दरबार आयोजित कर मंगलवार को भूमि विवाद के मामले की सुनवाई की गई. उक्त जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ अमित कुमार ने किया. विदित हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में काफी इजाफा हुआ है एवं जमीनी विवाद में लगातार हिंसक घटनाएं घटित हो रही है. इसके कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी हर मंगलवार को अंचलाधिकारी के कार्यालय में जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया था. वहीं मंगलवार को बेलदौर थाना क्षेत्र से कुल 11 आवेदन आया. जिसमें दो आवेदन पर्चा संबंधित, दो आवेदन परिमार्जन संबंधित, दो आवेदन बंदोबस्ती संबंधित एवं जमीनी विवाद संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ. वही अंचलाधिकारी के द्वारा दोनों पक्षों को नोटिस की गई है. नोटिस के आलोक में अगले जनता दरबार में उपस्थित होने को कहा गया. वही जनता दरबार में राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा समेत संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है