बेलदौर. भाजपा नेता सह पूर्व जिप सदस्य जयकृष्ण सिंह इलाके के लोगों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर अमरनाथ यात्रा पर निकले. इस दौरान पटना जंक्शन पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया. कहा कि बेलदौर विधानसभा से मेरी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि रही है. विधानसभा क्षेत्र की चहुंमुखी विकास एवं जनता मालिकों के जीवन में खुशहाली लाना मेरे जीवन की प्राथमिकता है. संगठन की मजबूती एवं विस्तार को लेकर लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. अब क्षेत्र के तरक्की के लिए बाबा बर्फानी के दर्शन एवं पूजा अर्चना को लेकर अमरनाथ की यात्रा पर निकल रहे हैं. इस दौरान दर्जनों श्रद्धालु मौजद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है