क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने प्रधान लिपिक धर्मराज भीम के कारनामे की जांच करने का दिया आदेश
जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी के परिवाद पत्र पर हो रही कारवाईप्रधान लिपिक पर पद के दुरुपयोग, अमर्यादित व्यवहार व अवैध उगाही का लगा आरोप
खगड़िया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक पर अवैध उगाही, पद का दुरुपयोग, अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगा है. जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी के परिवाद पत्र पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को प्रधान लिपिक धर्मराज भीम के कारनामे की जांच कर निलंबन का अनुशंसा किया है. यह कार्रवाई जिला परिषद की अध्यक्ष सह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव द्वारा प्रेषित परिवाद पत्र के आधार पर की जा रही है. श्रीमती यादव ने आरोप लगाया है कि धर्मराज भीम ने पद का दुरुपयोग करते हुए कार्यालय में अनुशासनहीन आचरण किया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रभावित कर शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बनाया तथा मनोनुकूल कार्य न करने पर शिक्षकों का अपमान करते हैं. मालूम हो कि प्रधान लिपिक नियुक्ति के बाद कार्यकाल के दौरान अधिकांश समय गृह जिला में जमे हुए हैं.प्रधान लिपिक अवैध उगाही कर अर्जित किया है अकूत संपत्ति
जिप अध्यक्ष ने परिवाद पत्र में कहा कि प्रधान लिपिक भीम ने अवैध रूप से राशि की उगाही कर अकूत संपत्ति अर्जित की है. इतना ही नहीं, उनके विरुद्ध यह भी आरोप है कि उन्होंने कार्यालय कक्ष में सार्वजनिक रूप से टेबल पर पैर चढ़ाकर बैठने जैसी अमर्यादित हरकत करते हैं. जिसका फोटो भी परिवाद पत्र में संलग्न है. निदेशक ने उक्त आरोपों की गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए. यदि आरोप पुष्ट होते हैं तो प्रधान लिपिक भीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाए. इसकी सूचना निदेशालय को उपलब्ध कराई जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है