22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

111 पदों पर गृहरक्षकों की नियुक्ति के लिए जेएनकेटी में आज से होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

111 पदों पर गृहरक्षकों की नियुक्ति के लिए जेएनकेटी में आज से होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

परीक्षा की निष्पक्षता व पारदर्शिता के लिए आरएफइडी तकनीक का होगा उपयोग

खगड़िया. गृहरक्षकों की नियुक्ति के लिए शहर के जेएनकेटी मैदान में मंगलवार से शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आरएफइडी तकनीक का उपयोग किया जायेगा, जिसे टाइमिंग टेक्नोलॉजी हैदराबाद द्वारा संचालित किया जायेगा. यह तकनीक पूर्णतः वैज्ञानिक है, जिससे मानवीय हस्तक्षेप की कोई संभावना नहीं रहती है. शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर उपविकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, वरीय उप समाहर्ता प्रवीण कुमार, समादेष्टा जिला गृह रक्षा वाहिनी अखिलेश कुमार ठाकुर आदि ने जेएनकेटी मैदान पहुंचकर परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया.

जेएनकेटी मैदान में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश रहेगा वर्जित

परीक्षा को निष्पक्ष और स्वच्छ रूप से संचालित करने के लिए जिला समादेष्टा को निर्देश दिया गया. उम्मीदवारों का मैदान में प्रवेश बूढ़ी गंडक नदी की ओर से बने सड़क मार्ग से कराया जायेगा. मैदान में केवल उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जायेगा. बाहरी व्यक्ति पूरी तरह वर्जित रहेंगे. प्रवेश द्वार पर पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. उम्मीदवारों का पंजीयन, पहचान पत्र व अन्य दस्तावेजों की जांच की जायेगी. परीक्षा में जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार प्रवेश द्वार पर, कार्यालय सहायक चंद्र प्रकाश कुमार पूछताछ काउंटर पर तैनात रहेंगे. प्रत्येक काउंटर पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन, फोटोग्राफी व बीआइबी जैकेट का वितरण किया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग अनुभवी कर्मियों को तैनात किया गया है. प्रशासन ने अपील किया है कि सभी अभ्यर्थी समय पर उपस्थित रहे. सभी निर्देशों का पालन करने और अनुशासन बनाये रखने की बात कही है. ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके.

जिला स्तरीय मेरिट सूची की जायेगी तैयार

गृहरक्षकों की 111 पदों पर विज्ञापन संख्या-01/2025 के तहत प्रक्रिया शुरू की गयी है. बताया जाता है कि 111 रिक्त पदों के लिए 16,359 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में प्राप्त अंकों के आधार पर जिला स्तरीय मेरिट सूची तैयार की जाएगी. रिक्तियों के 1.5 गुना अभ्यर्थियों की मेरिट सूची प्रकाशित होगी. मेरिट सूची तैयार करने के लिए मानदंड बनाया गया है. बताया जाता है कि समान अंक होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता, समान अंक और जन्म तिथि होने पर उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले को वरीयता दिया जायेगा. समान शैक्षणिक योग्यता होने पर इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में अधिक अंक वाले को प्राथमिकता मिलेगा. उपरोक्त के बाद भी समानता होने पर देवनागरी लिपि में नाम के वर्णमाला क्रम के आधार पर निर्णय लिया जाएगा.

जेएनकेटी मैदान में लगाया गया सीसीटीवी

शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल पर सीसीटीवी, बायोमेट्रिक मशीन, साउंड सिस्टम, जेनरेटर, बिजली, पंखा, स्टेशनरी, खाद्य-पेयजल की व्यवस्था रहेगी. दौड़ ट्रैक को बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षित किया गया.

पेयजल, शौचालय व साफ-सफाई

परीक्षा स्थल पर नगर निगम द्वारा दो पानी के टैंकर और चार मोबाइल, शौचालय की व्यवस्था की गयी. प्रत्येक दिन मैदान परिसर की सफाई सुनिश्चित की जाएगी. ताकि अगले दिन का कार्यक्रम सुचारु रूप से चले. वाहनों की पार्किंग परीक्षा स्थल और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग और यातायात व्यवस्था का प्रबंधन यातायात पुलिस द्वारा किया जाएगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यातायात सुचारु रहे और कोई अव्यवस्था न हो.

परीक्षा का कार्यक्रम

पुरुष अभ्यर्थी:- 20 से 31 मई 2025 तक (10 दिन)महिला और थर्ड जेंडर अभ्यर्थी:- 2 जून से 4 जून 2025 तक (3 दिन)

रिपोर्टिंग समय:- बैच 1- सुबह 04:00 बजे, बैच 2 सुबह 04:30 बजे, बैच 3 सुबह 05:00 बजे, बैच 4 05:30 बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel