महेशखूंट . ट्रेन में चोरी कर भाग रहे चाेर को पकड़ कर पुलिस ने जीआरपी को सौंप दिया. बताया जाता है कि बराैनी कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल व उमेश नगर स्टेशन के बीच डाउन टाटा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री की ट्रॉली बैग से जेवरात की चोरी कर भाग रहे चोर को महेशखूंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रेल थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर निवासी पंकज कुमार दो साथियाें के साथ चोरी की घटना का अंजाम दिया था. पंकज का साथी चोर भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है