बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अलग-अलग मामले के तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. वही गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की रात गुप्त सूचना पर बेलदौर पुलिस ने छापेमारी कर कैंजरी गांव निवासी सुधीर कुमार को एक देशी कट्टा समेत तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार उक्त आरोपित बीते शनिवार को ही जेल से जमानत पर छूटकर कर आया था. लेकिन हथियार के साथ पुलिस ने उसे धर दबोचा. हत्यारोपित इतमादी पंचायत के रोहित पासवान के पुत्र संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. विदित हो कि कई वर्षों पूर्व एक युवक की हत्या हुई थी, उक्त मामले में ही गिरफ्तार आरोपित को नामजद किया गया था. वहीं शराब पीने के आरोप में मधेपुरा जिला के खारा बुधमा निवासी जितन साह के पुत्र अरूण साह को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नशे की हालत में बाईक से अपने घर जा रहे थे कि बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया हत्यारोपित समेत आर्म्स के साथ एक युवक गिरफ्तार किया गया. वही शराब पीने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है