चौथम. प्रखंड का गाय घाट मुसहरी गांव में शनिवार से तीन दिवसीय दीनाभद्री मेला शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ जिला परिषद सदस्य प्रतिभा कुमारी ने किया. आयोजकों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से तीन दिनों तक मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला के अवसर पर तीन दिनों तक दीना भद्री के जीवन पर आधारित लोक नृत्य का भी आयोजन किया जायेगा. बताया कि कोसी नदी के बीच बसे गाय घाट मुसहरी है. प्रत्येक वर्ष दिनाभद्री मेला का आयोजन किया जाता है. मेला में लोक नृत्य कार्यक्रम में सहरसा जिले के खजुराहा व मधेपुरा जिला के जीरबा की दो मंडली भाग ले रही है. जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार तत्पर हैं. मौके पर बुच्चा पंचायत के मुखिया मो आजम उद्दीन, पंसस रेखा देवी, पूर्व पंसस सुरेश सदा, मेला मालिक राजकुमार सदा, मेला कमेटी के अध्यक्ष नरेश सदा, सचिव बबलू सदा, कोषाध्यक्ष अजय सदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है